मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन; भजनलाल शर्मा बोले- जिस प्रदेश का युवा नवाचारी है उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन; भजनलाल शर्मा बोले- जिस प्रदेश का युवा नवाचारी है उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

जोधपुर: राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर जोधपुर में हुई. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार को एक साल पूरा होने जा रहा है. आपके बीच मैंने अपनी बात रखी थी. हर साल हमारे काम का हिसाब देंगे.

12 से 15 दिसंबर तक आपको पूरा हिसाब मिलेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जिस आत्मविश्वास से हुंकार भर रहा है. तो इसका सबसे बड़ा कारण हमारी युवा शक्ति है. राइजिंग राजस्थान में आए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले अनेक वर्षों में भारत दुनिया का युवा राष्ट्र रहेगा. युवाओं को रोजगार देने के लिए राइजिंग राजस्थान का आयोजन हुआ.

इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिस प्रदेश का युवा नवाचारी है. उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. युवाओं की आशा और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तीसरी बार रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ. युवाओं की उम्मीदों पर कुठाराघात नहीं होने का संकल्प लिया है. पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार के कारण युवाओं को पीड़ा हुई थी.

मैंने भी बीएड की थी सोचा था समाज सेवा करूंगा. किसान परिवार के नाते युवा के लिए नौकरी का महत्व मैं अच्छी भांति समझ सकता हूं. हमने सरकार बनते ही भर्ती माफियाओं के खिलाफ कदम उठाए. पिछली सरकार में पेपर माफिया सक्रिय थे. हमने पेपर लीक माफिया के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई. आज उस नेटवर्क को तोड़ने का काम किया. माफिया भी समझ चुके कि युवाओं के सपनों को कोई नहीं तोड़ सकता .

भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती से युवाओं का विश्वास बहाल हुआ है.  निष्पक्ष और पारदर्शिता से भर्तियां की जा रही हैं. युवाओं से किए गए वायदे को पूरा किया है. रोजगार कौशल विकास की दिशा में काम किया है. युवा को मजबूत कर विकसित भारत की नींव रखेंगे. 85 हजार नई भर्तियों की आज से शुरुआत हुई है. 144 कैंप के माध्यम से 30 हजार युवाओं को कैंपस प्लेसमेंट मिला है.

पारदर्शिता पूर्ण भर्ती के लिए कई नीतिगत निर्णय लिए गए हैं. विज्ञप्ति निकालने के बाद पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया है. चतुर्थ श्रेणी भर्ती की राह खुली है. नई नीतियों में युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी है. 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है. खेल क्षेत्र में भी कई निर्णय हुए है. इस बार पेरिस ओलंपिक में राज्य के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया. मैडल पाने वालों को प्रोत्साहन राशि दी गई.

सरकार युवाओं के साथ है. युवा कल्याण और विकास के लिए जो भी निर्णय लिए उसमें आपकी भागीदारी होना आवश्यक है. युवा आगे बढ़े आपके सपने साकार करने के लिए सरकार आपके साथ खड़ी है. मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रदेश आगे बढ़ रहा है. युवाओं को 4 लाख सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया है. विज्ञप्ति निकालने के साथ ही परीक्षा, परिणाम और नियुक्ति की तारीख निकलेगी. हमारी सरकार संकल्प पत्र के हर वायदे को जल्द पूरा करेगी. 55 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए है. युवा पूरी तैयारी करें. जिस क्षेत्र में काम करना चाहता हैं सरकार उनका सहयोग करेगी.