CM भजनलाल शर्मा का मास्टरस्ट्रोक, साल की शुरुआत में ही राजस्थान के बजट पर फोकस

CM भजनलाल शर्मा का मास्टरस्ट्रोक, साल की शुरुआत में ही राजस्थान के बजट पर फोकस

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मास्टरस्ट्रोक. साल की शुरुआत में ही सीएम भजनलाल शर्मा का राजस्थान के बजट पर फोकस है. मुख्यमंत्री का विजन बजट सर्वस्पर्शी-समावेशी हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब-युवा-अन्नदाता व महिला की संकल्पना को केंद्र में रखकर योजनाओं का निर्माण हो.  

इससे राजस्थान का सर्वांगीण विकास आगे बढ़े और राजस्थान नई उड़ान का प्रतीक बने. मुख्यमंत्री विधायकों और विधायक प्रत्याशियों से बजट पूर्व चर्चा करेंगे. सुबह 11 बजे से विधायकों/विधायक प्रत्याशियों की मीटिंग्स का आगाज होगा. देर रात तक बजट पर संवाद चलेगा.  

दिन भर जोधपुर संभाग के विधायकों/विधायक, प्रत्याशियों से बजट पर जिलेवार संवाद होगा. मुख्यमंत्री का विजन 200 विधानसभाओं की रिपोर्ट, स्थिति विकास के पैमाने को जानना और बजट पर चर्चा होगी. भाजपा का का कहना है कि पूर्व के बजट में सीएम ने बिना भेदभाव सभी विधानसभाओं को बजट दिया.