जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कई बड़े और सख्त फैसले ले सकते हैं. दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सख्त हैं. पिछली दुर्घटनाओं में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत संज्ञान लिया था. पहली बार दुर्घटनाओं के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ग्रीन कॉरिडोर बने.
जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. अस्पतालों में सभी घायलों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. कई हादसों में मुख्यमंत्री ने स्वयं घटना स्थल एवं अस्पतालों में पहुंचकर जायजा लिया. चाहे रात के समय अजमेर रोड गैस लीक हादसा, ट्रोमा सेंटर या जैसलमेर बस हादसा.
सभी घटनास्थलों पर सीएम भजनलाल शर्मा सबसे पहले पहुंचे थे. हरमाड़ा दुर्घटना मामले में कांवटिया एवं SMS अस्पताल में अपने मंत्रियों की फौज को लगाया. हालांकि हादसे दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन भजनलाल सरकार त्वरित फैसले ले रही है. चाहे मुआवजे का सवाल हो या मदद, प्रभावितों को तुरंत सहायता और मुआवजा मिल रहा है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बैठक रखी है. बैठक में मुख्य सचिव, DGP, ACS होम, JDC, जयपुर कलेक्टर, पुलिस कमिशनर जयपुर सहित ADG ट्रैफिक को बुलाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सख्ती का बड़ा फैसला ले सकते हैं.