Weather Update: राजस्थान में सर्दी पसार रही पैर, माइनस में पहुंचा तापमान, कई इलाकों में जमा देने वाली सर्दी

Weather Update: राजस्थान में सर्दी पसार रही पैर, माइनस में पहुंचा तापमान, कई इलाकों में जमा देने वाली सर्दी

जयपुर: राजस्थान में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. अब सर्दी ने लोगों के हाड़ कंपा दिए है. गिरता पारा, सर्द हवा और शीत लहर ने लोगों में ठिठुरन पैदा कर दी है. जिससे आम जन घरों कैद होने पर मजबूर हो गए है. ऐसे में लोग बचाव के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है. यही कारण है कि जगह जगह सड़कों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे है. 

इन दिनों माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज भी तापमापी का पारा जमाव बिंदु के नजदीक रहने की संभावना है. कड़ाके की सर्दी के चलते कई इलाकों में ओस की बूंदे हुई बर्फ में तब्दील हो गईं. माउंट आबू और आसपास के इलाकों में आज भी तापमान लगभग माइनस एक डिग्री रहने का अनुमान है. कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. 

डीडवाना में वाहनों पर जमी बर्फ की चादर:
वहीं बात डीडवाना की करें तो  जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी है. घरों के बाहर खड़ी कारों और वाहनों पर बर्फ की चादर जम गई है. छोटे बर्तनों में रखा पानी भी कड़ाके की सर्दी में जम गया है. कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालांकि बीते दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप क्षेत्र में जारी है. 

पाली में पौधों पर जमी ओस की बूंदें:
पाली में शीतलहर एवं सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं. पाली में तापमान लुढ़क कर 6 डिग्री पर पहुंच गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पौधों पर ओस की बूंदें जम गई है. शीत लहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं.

फतेहपुर शेखावाटी मे किसानों के पाइप सोलर प्लेटों पर जमी बर्फ:
उत्तरी हवाओं के दबाव से राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी मे पिछलें पांच दिनों से पारा माइनस मे चल रहा है. बीती रात फतेहपुर शेखावाटी मे पारा माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. जमाव बिन्दू मे पारा रहने की वजह से धूप बेअसर दिखी. खेतों मे फसलों पर बर्फ जमी है. तो इधर किसानों के पाइपों व सोलर प्लेट पर भी बर्फ की परते जम गई है.

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान का तापमान:
राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर व कुछ स्थानों पर शीत लहर दर्ज की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया है.