जम गया पारा...अलाव बना सहारा ! राजस्थान में सर्दी से लोगों का हाल बेहाल, कई शहरों में पारा माइनस डिग्री तक पहुंचा

जम गया पारा...अलाव बना सहारा ! राजस्थान में सर्दी से लोगों का हाल बेहाल, कई शहरों में पारा माइनस डिग्री तक पहुंचा

जयपुर: राजस्थान में अब सर्दी का असर तेज होता जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इस दौरान शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) के अलावा अन्य शहरों में भी पारा शून्य पार चला गया है. राजधानी जयपुर में भी सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है. यहां लोगों को अलाव तापते देखा जा सकता है. 

फतेहपुर शेखावाटी में सर्दी का सितम:
फतेहपुर शेखावाटी में लगातार 6 दिन से पारा जमाव बिंदु से नीचे आ गया है. आज सुबह का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ.  हालांकि सर्दी का असर बरकरार है जिसके चलते लोगों का अलाव सहारा बना हुआ है. कड़ाके की सर्दी से सब्जी की फसलें भी खराब हो रही हैं.

जम गया पारा...अलाव बना सहारा:
दौसा में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. खेतों में फसल पर पाला जम रहा है. शीत लहर के बीच पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. पाला पड़ने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं. अब सर्दी के तेवर और तेज हुए तो सरसों, चना व सब्जी की फसल में खराबा मुश्किलें बढ़ा सकता है.