राजस्थान कांग्रेस सुलह फॉर्मूल से जुड़ी बैठक को लेकर अब जानकार सूत्रों से दिए संकेत, अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही होंगे विधानसभा चुनाव !

जयपुर: राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत अन्य नेताओं के बीच हुई सुलह बैठक को लेकर अब जानकार सूत्रों से संकेत दिए हैं. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव होंगे. 

इस बात पर सभी के बीच आम सहमति बनी हैं और पायलट को दी कोई बगावती तेवर नहीं दिखाने की सलाह. इसके साथ ही सचिन पायलट राजस्थान चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं और साथ ही केंद्रीय समिति में भी महासचिव बनाए जा सकते हैं. 

 

फॉर्मूला लागू होने तक राजस्थान में युद्ध विराम का इंतजार करना होगा:
सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट ने महाराष्ट्र प्रभारी बनने की इच्छा जताई है. लेकिन आलाकमान पायलट को उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपना चाहता है. राजस्थान में टिकट वितरण में भी पायलट समर्थकों का पूरा ध्यान रखने का आश्वासन है. लेकिन फिलहाल फॉर्मूला लागू होने तक राजस्थान में युद्ध विराम का इंतजार करना होगा.