VIDEO: राजस्थान कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का होगा गठन, स्टेट कोऑर्डिनेटर के जरिए नामों के मांगे पैनल, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: सरकार को घेरने और पार्टी की विचारधारा के प्रसार के लिए कांग्रेस अब अपनी सोशल मीडिया टीम को और धार देगी. जल्द राजस्थान कांग्रेस अपनी सोशल मीडिया टीम का फिर से नए सिरे से गठन करेगी. गठन की कवायद के तहत फिलहाल लिस्ट बनाने का काम जारी है. इस बार नई टीम में सक्रिय लोगों को ही पदाधिकारी बनाया जाएगा. संभवत अगले माह नई टीम का ऐलान हो सकता है.

तकनीक के दौर में आज हर फील्ड में सोशल मीडिया का प्रभाव काफी बढ चुका है. ऐसे में भला सियासी दल भी इसके इस्तेमाल से पीछे क्यों हटेंगे. बात कांग्रेस की राजस्थान सोशल मीडिया टीम की करें तो बतौर विपक्ष जो धार और सक्रियता होनी चाहिए, वह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फिलहाल नजर नहीं आ रही. दरअसल इसके कईं कारण है एक तो मौजूदा कार्यकारिणी का करीब 5 साल पहले गठन किया गया था...ऐसे में अधिकतर पदाधिकारी सक्रिय नहीं है. लिहाजा जल्द अब नए सिरे से इसका गठन किया जाएगा. गठन की कवायद के तहत फिलहाल लिस्ट बनाने का काम जारी है. प्रदेश कोऑर्डिनेटर के जरिए फिलहाल नामों के पैनल मंगाए जा रहे हैं.

-राजस्थान कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का नए सिरे से गठन
-पार्टी ने नई टीम के गठन की कवायद की शुरु
-स्टेट कोऑर्डिनेटर के जरिए नामों के मांगे पैनल
-फिर सूची इस माह के आखिर में जाएगी पीसीसी के पास
-पीसीसी फिर लिस्ट मंजूरी के लिए भेजेगी दिल्ली
-अगले माह आ सकती है सोशल मीडिया टीम की नई सूची
-मौजूदा कार्यकारिणी का गठन हुआ था करीब 5 साल पहले
-स्टेट टीम में है अभी टोटल 95 पदाधिकारी
-21 जिला अध्यक्षों की हुई थी नियुक्ति
-सक्रिय नेताओं को ही टीम में दी जाएगी इस बार जगह
-वहीं कंटेट और लेटेस्ट तकनीक में माहिर लोगों को मिलेगी प्रायोरिटी 

जाहिर सी बात है कि टीम के सुपर एक्टीव नहीं होने पर कंटेट,प्रभावशाली और क्रिएटिव पोस्ट अपलोड जैसे काम भी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि डोटासरा, गहलोत, जूली और पायलट के पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रोजाना पोस्ट अपलोड होती है. औसतन इन नेताओं के एकाउंट से डेली तकरीबन 6 पोस्ट होती है. लेकिन पार्टी के सोशल मीडिया पेजों की बात करें तो X हैंडलर से जरुर रेगुलर प्रभावाशाली पोस्ट होती है. लेकिन बाकी मंचों पर उतनी धार औऱ सक्रियता नहीं दिख रही.

अभी नई टीम के गठन की कवायद प्राइमरी स्टेज पर है. फिलहाल जो 5 कॉर्डिनेटर तैनात है उनसे नई लिस्ट के लिए नाम मांगे गए हैं. इस माह के आखिर में सूची तैयार हो जाएगी. फिल लिस्ट पर पीसीसी चीफ के साथ मंथन होगा. फिर सूची मंजूरी के लिए दिल्ली भेजी जाएगी. ऐसे में पूरी संभावना है कि अगले माह अगस्त में राजस्थान कांग्रेस सोशल मीडिया के योद्धाओं की टीम सामने आ जाएगी.