जयपुर: राजस्थान के 3 हजार बांधों/तालाब की सुरक्षा राम भरोसे है. पंचायत से जल संसाधन विभाग को मिले बांधों का मामला है. WRD को हस्तांतरित हुए 300 हैक्टेयर तक के 3 हजार 236 बांध है.
मानसून की मेहर की बीच बांधों पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. गत 23 अप्रैल को परिपत्र जारी किया गया था. दोनों विभागों की संयुक्त टीम 15 मई तक निरीक्षण कर चुकी हैं. संयुक्त निरीक्षण के बाद भी बांधों का रखरखाव नहीं हो सका हैं.
WRD के सूत्रों की मानें तो अब तक इन बांधों के लिए पैसा स्वीकृत नहीं हुआ है. बांधों की सुरक्षा और संधारण का जिम्मा अब WRD के पास है.