VIDEO: बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.74 प्रतिशत पानी, इस मानसून 170 सूखे बांधों में हुई पानी की आवक, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में बरस रही मानसून की मेहर के बीच जुलाई का पहला सप्ताह कई रिकॉर्ड बना रहा है. जून की बारिश ने कई रिकॉर्ड धराशायी किए थे और अब जुलाई भी अपनी छाप छोड़ने की तैयारी में है. प्रदेश के बांधों में पिछली जुलाई के मुकाबले कितना ज्यादा पानी है और बीसलपुर बांध ने क्या रिकॉर्ड बनाया.

प्रदेश में समय से सप्ताहभर पहले आया मानसून लगातार झमाझम बारिश कर रहा है. जुलाई के पहले सप्ताह के आंकड़े बताते हैं कि 34 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बांधों की स्थिति क्या हो रही है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 57 प्रतिशत से अधिक पानी आ चुका है और आवक लगातार बनी हुई है. अभी तो मानसून के तीन चरण बाकी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जुलाई तो रिकॉर्ड तोड़ रहा है और अगस्त भी में प्रदेश जमकर भिगेगा. 

प्रदेश में बरस रही मानसून की मेहर
-प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.74% पानी 
-जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.70 प्रतिशत पानी
-भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.07 प्रतिशत पानी
-जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 16.81 प्रतिशत पानी
-कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79.95 प्रतिशत पानी
-बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.01 प्रतिशत पानी
-उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 35.66 प्रतिशत पानी 

प्रदेश के 64 बांध इस मानसून लबालब हो चुके हैं और करीब 170 सूखे बांधों में पानी आया है. जुलाई के दौरान एक सप्ताह की बारिश ने भी रिकॉर्ड बना दिया. उधर, जल संसाधन विभाग की मानें तो बीसलपुर में भी जुलाई में हुई पानी की आवक ने रिकॉर्ड बनाया है. जुलाई के पहले सप्ताह में कभी भी इतना पानी नहीं आया और त्रिवेणी भी धीमी गति से लगातार जारी है. उधर, विभाग और बांध से जु़ड़े लाखों उपभोक्ताओं की नजरें अब बांध के लबालब होने की तरफ हैं. ताकि पेयजल के साथ सिंचाई के पानी का भी पूरा इंतजाम हो सके. बीसलपुर से जुड़े ईसरदा बांध में भी इस मानसून भराव क्षेत्र में हुई बारिश और बनास के पानी से पानी 249 आरएल मीटर के ऊपर चल रहा है. इससे बांध की जांच भी स्वत ही हो रही है. विभाग का मानना है कि जल्द ही केन्द्रीय जल आयोग की टीम आएगी और बांध को 253 आरएल मीटर की ऊंचाई तक भरकर टेस्टिंग की जा सकेगी. 

जयपुर जिले के बांधों में बारिश का आंकड़ा 
-जयपुर जिले के बांधों में 7 जुलाई सवेरे 8 बजे तक दर्ज बारिश का आंकड़ा
-रामगढ़ बांध में अब तक 139 एमएम, रायवाला 213 में एमएम, 
-खरड़ में 229, कूकस में 144 एमएम, मानसागर (जलमहल) में 153 एमएम,
-दूबली में 257 एमएम, पाटन में 171 एमएम, कानोता में 231 एमएम, 
-खेजड़ी में 117 एमएम, शील की डूंगरी में 213 एमएम, शिव की डूंगरी में 145 एमएम
-चंदलाई में 205 एमएम, नेवटा में 230 एमएम, गुलर में 195 एमएम, 
-रामचंद्रपुरा 136 एमएम, जवानपुरा में 151 एमएम, बुचारा में 251 एमएम, 
-बनेडी में 135 एमएम, छापरवाड़ा में 73 एमएम, नयासागर में 197 एमएम, 
-हिंगोनिया में 218 और छोटी डूंगरी में अब तक 218 एमएम बारिश दर्ज 
-जयपुर जिले के 35 बांधों में अब तक 5937 एमएम बारिश हुई दर्ज 

 

प्रदेश में कोटा संभाग के बांधों में अभी सबसे ज्यादा पानी है. उधर, जयपुर, भरतपुर और बांसवाड़ा के बांधों में भी पानी की आवक लगातार बढ़ रही है. पानी के आंकड़े ने पिछली जुलाई को काफी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे ही चलता रहा तो जुलाई के अंत तक कई बांधों के गेट खोलकर पानी निकासी शुरू करने पड़ेगी.