जयपुरः राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 76.33 प्रतिशत पानी पहुंच गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.97 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.88 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.94 प्रतिशत पानी आ गया है.
कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 91.03 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79.35 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.49 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून अब तक प्रदेश के 266 बांध लबालब हुए है.