राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.31 प्रतिशत पानी, पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 92.22 एमक्यूएम पानी की हुई आवक

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.31 प्रतिशत पानी, पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 92.22 एमक्यूएम पानी की हुई आवक

जयपुर: राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.31 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 92.22 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. इस मानसून अब तक 160 बांधों पर चादर चली है. 

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 76.64 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.97 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.80 प्रतिशत पानी आ गया है.

उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 31.15 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 26.47 प्रतिशत पानी आ गया है.

राजस्थान के इन जिलों के बांधों पर चली चादर 
- टोंक जिले के सभी 21 बांधों पर चली चादर
- बारां के छह में से पांच बांधों पर चली चादर 
- बूंदी के आठ में से पांच बांधों पर चली चादर 
- जयपुर के चार में से तीन बांधों पर चली चादर 
- सवाई माधोपुर के 9 में से 6 बांधों पर चली चादर