जयपुरः राजस्थान में मानसून की मेहर बरस रही है. पिछले 24 घंटे में बांधों में सीजन का सबसे ज्यादा पानी आया है. बांधों में 24 घंटे के दौरान 254.5 MQM पानी की आवक हुई है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.06 प्रतिशत पानी है. पिछले साल 3 जुलाई को भराव क्षमता का 32.62 प्रतिशत पानी था. प्रदेश के 150 सूखे बांधों में इस मानसून पानी की आवक हुई है. पूर्ण भरे हुए बांधों की संख्या 44 तक पहुंची गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 13 बांध लबालब हुए है.
जयपुर संभाग के बांधों में 43.46 प्रतिशत पानीः
जल संसाधन विभाग के बांधों में तेजी से पानी की आवक हो रही है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.06 प्रतिशत पानी है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 43.46 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.59 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 13.43 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.99 प्रतिशत पानी और उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 32.15 प्रतिशत पानी है.
34 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत से अधिक बारिशः
जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. 34 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई है. बारां, गंगानगर, हनुमानगढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ में 20 से 59 % तक बारिश हुई. बीकानेर में सामान्य से मात्र 19 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई. जबकि जैसलमेर और फलोदी को अब तक मानसून की झमाझम का इंतजार है.