राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.92 प्रतिशत पानी, पिछले 24 घंटे में 5 और बांध हुए लबालब

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.92 प्रतिशत पानी,  पिछले 24 घंटे में 5 और बांध हुए लबालब

जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.92 प्रतिशत पानी है. बांधों में पिछली 17 जुलाई से 28.27 प्रतिशत पानी अधिक है. इस मानसून अब तक बांधों में 20.58 प्रतिशत पानी आया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 88.64 MQM पानी की आवक हुई है.

इस मानसून लबालब हुए बांधों की संख्या हुई 115 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 05 और बांध लबालब हुए हैं. प्रदेश में 404 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.33 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.91 प्रतिशत पानी आ गया है.

जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 29.24 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 83.22 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.63 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 40.55 प्रतिशत पानी आ गया है. 

वहीं बात करें बीसलपुर बांध की तो बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.32 RL मीटर पर है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.90 मीटर है. बांध में कुल भराव क्षमता का 78.87 प्रतिशत पानी है. बांध पर इस मानसून अब तक 463 MM बारिश दर्ज हुई है. त्रिवेणी से धीमी गति से लगातार पानी की आवक जारी है.