जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.62 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.05 प्रतिशत पानी है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.62 प्रतिशत पानी है.
जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.82 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 91.65 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.61 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.35 प्रतिशत पानी है.
पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 22.09 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. पिछले तीन दिनों के भीतर मात्र एक और बांध लबालब हुआ है. राजस्थान में लबालब बांधों की संख्या बढ़कर अब 275 पर आ गई है.