जयपुर : अब उपभोक्ता बिजली सेवाओं की रेटिंग देंगे. राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन का सेवा सुधार के लिए नवाचार है. बिजली कनेक्शन समेत फील्ड के सभी कार्यों को लेकर व्यवस्था लागू की जा रही है.
बिजली कार्य पूरा होने पर उपभोक्ता को डिस्कॉम प्रशासन से एक लिंक भेजा जाएगा. इस लिंक के माध्यम से उपभोक्ता बिजली सेवाओं को लेकर अपनी रेटिंग देंगे. इस रेटिंग के आधार AEN से लेकर SE ऑफिस तक का डेटाबैंक तैयार होगा.
सेवा सुधार की नई व्यवस्था पर डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा की आज वीसी हुई. सभी अधीक्षण अभियंता से रूबरू होकर नई व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी.