जयपुरः राजस्थान में भी जिला अध्यक्षों के चयन का गुजरात मॉडल हुआ है. 30 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हुई है. गुजरात और पंजाब के अधिकतर नेताओं को राजस्थान में पर्यवेक्षक लगाया गया है. जल्द इन पर्यवेक्षकों को अब जिलों का आवंटन होगा.
संबंधित जिलों में जाकर फिर पर्यवेक्षक रिपोर्ट जुटाएंगे. रिपोर्ट में दावेदारों की प्लस और माइनस से जुड़ी सारी डिटेल होगी. हर पर्यवेक्षक 3 से 6 नामों का पैनल तैयार करेंगे. फिर हाईकमान पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को क्रॉस चेक करेगा. उसके बाद दिवाली से पहले जिला अध्यक्षों की सूची आ सकती है.
विजय इंद्र सिंघला,लालजी देसाई,यशोमती ठाकुर,भरत सोलंकी, कुलजीत नागरा,अनिल चौधरी,सुभाष चौपड़ा,अशोक तंवर,परेश धनानी, राजेश लिलोठिया,रोहित चौधरी,अनिल भारद्वाज, गीता भुक्कल, अमित सिहाग, अमित विज, ममता देवी, प्रवीण डावर, सुखदेव भगत जैसे नेताओं को पर्यवेक्षक लगाया.