जयपुर: राजस्थान दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक आमेर महल में पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश रखा गया है. देसी और विदेशी सैलानियों का पारंपरिक अंदाज में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस आयोजन से पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आया और महल में भारी भीड़ देखने को मिली. आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान दिवस के अवसर पर आमेर महल में पर्यटकों को तिलक लगाकर माला पहनकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
इस मौके पर राजस्थानी कलाकारों को भी प्रस्तुतियां देने के लिए बिठाया गया है ताकि देसी और विदेशी पर्यटक राजस्थान की संस्कृति को जान सके. चैत्र नवरात्रि और राजस्थान दिवस एक दिन होने के कारण पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमेर महल में विशेष इंतजाम किए गए हैं.
अतिरिक्त होमगार्ड की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो. महल अधीक्षक राकेश छोलक स्वयं सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.राजस्थान दिवस के इस खास मौके पर आमेर महल में ऐतिहासिक विरासत को करीब से देखने और राजस्थानी संस्कृति का अनुभव करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे.