जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 9 अक्टूबर को 41 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी की थी. भाजपा की इस सूची के बाद से ही कांग्रेस के कई विधायकों की बेचैनी बढ़ गई.
कई विधायक अपनी सीट बदलना चाहते हैं तो कई विधायकों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. इसी बीच BSP से आए कई विधायक पिछले दिनों लगातार दिल्ली में सक्रिय थे. उन्होंने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जोधपुर हाउस में मुलाकात की थी. साथ ही विधायक AICC के भी चक्कर लगा रहे थे.
जोगिंदर अवाना अपनी सीट में कोई बदलाव नहीं चाहते:
नगर से विधायक वाजिक अली सीट में बदलाव करना चाह रहे हैं. वाजिब अली नगर की जगह कामां सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. जबकि संदीप यादव की तिजारा छोड़ किशनगढ़बास से चुनाव लड़ने की इच्छा है. वहीं, जोगिंदर अवाना अपनी सीट में कोई बदलाव नहीं चाहते. अवाना वर्तमान की अपनी नदबई सीट से ही चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं.