जयपुर: राजस्थान में BJP उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बीजेपी अब तक कुल 182 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी हैं. इस लिस्ट में हवामहल से आचार्य बालमुकुन्दाचार्य को प्रत्याशी बनाया गया है. सादुलपुर से गुरवीर सिंह बराड़ को अपना प्रत्याशी बनाया. करणपुर से सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनिया, खाजूवाला-डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत-पूनम कंवर भाटी, सरदारपुरा-डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, जोधपुर-अतुल भंसाली, विराटनगर-कुलदीप धनखड़, वल्लभनगर-उदयलाल डांगी, कपासन-अर्जुन लाल जीनगर, बेगूं-सुरेश धाकड़, भीम-हरिसिंह चौहान, शाहपुरा (भीलवाड़ा)- लालाराम बैरवा, हिंडौली-प्रभुलाल सैनी, के. पाटन-चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा-कल्पना देवी, लूणी-जोगाराम पटेल, जैसलमेर-छोटूसिंह भाटी, गुड़ामालानी से केके बिश्नोई, भीनमाल से पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा से नारायण सिंह देवल को अपना प्रत्याशी बनाया.
करौली से दर्शन सिंह गुर्जर, महुवा से राजेंद्र मीना, सिकराय से विक्रम बंशीवाल, दौसा से शंकरलाल शर्मा, गंगापुर से मानसिंह गुर्जर, निवाई से रामसहाय वर्मा, टोंक से अजीत सिंह मेहता, लाड़नूं से करणी सिंह, डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा, खींवसर से रेवंतराम डांगा, डेगाना से अजय सिंह किलक, मारवाड़ जंक्शन से केसाराम चौधरी, फलौदी से पब्बाराम बिश्नोई, लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर, औसियां से भैराराम चौधरी, भोपालगढ़ से कमसा मेघवाल को टिकट दिया. पिलानी से राजेश दहिया, खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया. सीकर से रतनलाल जलधारी, खण्डेला से सुभाष मील, विराटनगर से कुलदीप धनखड़, जमवारामगढ़ से महेंद्रपाल मीणा, हवामहल से आचार्य बालमुकुन्दाचार्य, किशनगढ़ बास से रामहेत सिंह यादव, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, रामगढ़ से जय आहूजा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से बन्नाराम मीणा, कठूमर से रमेश खिंची, कामां से नौक्षम चौधरी, नदबई से जगत सिंह, रामगंजमंडी से मदन दिलावर, अन्ता से कंवरलाल मीणा, किशनगंज से ललित मीणा, बारां-अटरू से सारिका चौधरी, बयाना से बच्चू सिंह बंशीवाल, बसेड़ी से सुखराम कोली को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया.
BJP ने इससे पहले 124 विधानसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार:
श्रीगंगानगर से जयदीप बिहाणी, भादरा से संजीव बेनीवाल उम्मीदवार बनाया. डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, झुंझुनूं से बबलू चौधरी, मंडावा से नरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया. नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया, दातारामगढ़ से गजानंद कुमावत को प्रत्याशी बनाया. कोटपुतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दूदू से प्रेमचंद बेरवा, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विद्याधर नगर से दिया कुमारी, बस्सी से चंद्र मोहन मीणा बनाया. तिजारा से बाबा बालक नाथ, बानसूर से देवी सिंह शेखावत, अलवर ग्रामीण से जय राम जाटव, नगर से जोरावर सिंह बेडम, वैर से बहादुर सिंह कोली, हिंडौन से राजकुमारी जाटव उम्मीदवार बनाया. सपोटरा से हंसराज मीणा, बांदीकुई से भागचंद डाकरा, लालसोट से राम विलास मीणा, बामनवास से राजेंद्र मीणा, सवाई माधोपुर से डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, देवली उनियारा से विजय सिंह बैंसला, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी, केकड़ी से शत्रुघन गौतम, बिलाड़ा से अर्जुन लाल गर्ग, बायतु से बालाराम मूंढ, सांचौर से देवजी पटेल सांसद, खेरवाड़ा से नानालाल आहरी, डूंगरपुर से बंसीलाल कटरा, सागवाड़ा से शंकर डेचा, चौरासी से सुशील कटारा, बागीदौरा से कृष्णा कटारा, कुशलगढ़ से भीमाबाई डामोर, मांडल से उदयलाल भडाणा, सहाड़ा से लादू लाल पितलिया को उम्मीदवार बनाया.
वसुंधरा राजे को मिला झालरापाटन से टिकट:
वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को झालरापाटन से टिकट मिला, भाजपा ने तारानगर से राजेंद्र राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा. नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से टिकट मिला. नीमकाथाना से प्रेम सिंह बाजोर भाजपा प्रत्याशी बनाए गए. रायसिंहनगर से बलवीर सिंह लूथरा, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, संगरिया से गुरदीप सिंह शाहपिणी, पीलीबंगा से धर्मेंद्र मोची, नोहर से अभिषेक मटोरिया, बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास को टिकट मिला. बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, लूणकरणसर से सुमित गोदारा, नोखा से बिहारीलाल विश्नोई, तारानगर से राजेंद्र राठौड़, चूरू से हरलाल सारण, रतनगढ़ से अभिनेश महर्षि, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, धोद से गोवर्धन वर्मा, नीमकाथाना से प्रेमसिंह बाजौर,श्रीमाधोपुर से झाबर सिंह खर्रा, चौमूं से रामलाल शर्मा, फुलेरा से निर्मल कुमावत, आमेर से सतीश पूनियां, मालवीय नगर कालीचरण सराफ, सांगानेर से भजनलाल शर्मा, बगरू से कैलाश चंद वर्मा को उम्मीदवार बनाया.
रेवदर से जगसीराम कोली, गोगुंदा से प्रतापलाल गमेती,झाड़ौल से बाबूलाल खराड़ी होंगे प्रत्याशी, उदयपुर ग्रामीण से फूल सिंह मीणा, उदयपुर से ताराचंद जैन, सलूम्बर से अमृतलाल मीणा,धरियावद से कन्हैयालाल मीणा, आसपुर से गोपीचंद मीणा,घाटोल से मानशंकर निनामा, गढ़ी से कैलाश चन्द्र मीणा, निम्बाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, बाड़ी सादड़ी से गौतम सिंह डाक,प्रतापगढ़ से हेमंत मीणा, कुम्भलगढ़ से सुरेन्द्र सिंह राठौड़,राजसमंद से दीप्ती माहेश्वरी प्रत्याशी, नाथद्वारा से कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़, आसींद से झब्बर सिंह सांखला, भीलवाड़ा से विट्ठलशंकर अवस्थी, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ से गोपाल लाल शर्मा, बूंदी से अशोक डोगरा, सांगोद से हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी, डग (अजा) से कालू लाल मेघवाल, खानपुर से नरेंद्र नागर, मनोहर थाना से गोविंद रानीपुरिया, चाकसू से रामवतार बैरवा,मुण्डावर से मंजीत धर्मपाल चौधरी, थानागाजी से हेमसिंह भड़ाना, अलवर शहर से संजय शर्मा, डीग-कुम्हेर से डॉ. शैलेश सिंह, धौलपुर से डॉ. शिवचरण कुशवाहा, खंडार से जितेन्द्र गोठवाल,मालपुरा से कन्हैयालाल चौधरी, पुष्कर से सुरेश सिंह रावत,अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल को उम्मीदवार बनाया.
नसीराबाद से रामस्वरूप लांबा, ब्यावर से शंकरसिंह रावत, जायल से डॉ. मंजू बाघमार, नागौर से डॉ. ज्योति मिर्धा, मेड़ता से लक्ष्मणराम मेघवाल प्रत्याशी होंगे. मकराना से सुमिता भींचर, परबतसर से मानसिंह किनसरिया, नावां से विजय सिंह चौधरी, जैतारण से अविनाश गहलोत, सोजत से शोभा चौहान, पाली से ज्ञानचंद पारख, बाली से पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, सूरसागर से देवेंद्र जोशी, पोकरण से महंत प्रतापपुरी महाराज, सिवाना से हम्मीर सिंह भायल, चौहटन से आदूराम मेघवाल, आहोर से छगन सिंह राजपुरोहित, जालोर से जोगेश्वर गर्ग, सिरोही से ओटाराम देवासी, पिंडवाड़ा-आबू से समाराम गरासिया को प्रत्याशी बनाया. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) को लेकर नामांकन शुरू हो चुके हैं. जिसकी अंतिम तारीख 6 नवम्बर होगी. इस अवधि के दौरान उम्मीदवार 5 नवबंर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे. वहीं, नामांकन फॉर्म की जांच 7 नवम्बर को होने के बाद वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर होगी. पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. मतगणना 3 दिसम्बर को होगी.