Rajasthan Election 2023: गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर, मंगलवार को कुचामन में करेंगे रोड शो और जनसभा

Rajasthan Election 2023: गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर, मंगलवार को कुचामन में करेंगे रोड शो और जनसभा

​नागौर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार अभियान के तहत नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे पर सबसे पहले अमित शाह कुचामन सिटी पहुंचेंगे, जहां वे नावां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर के जरिए शहर के कुचामन वैली स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे. सुरक्षा व्यवस्थाओं और हेलीपेड के निरीक्षण के लिए आईबी अधिकारी कुचामन पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर सीताराम जाट, सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ रहे. अधिकारियों ने हेलीपेड स्थल का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर एक बैठक आयोजित की.

अमित शाह के दौरे के कार्यक्रम प्रभारी विजेंद्र सिंह भांवता ने बताया की अमित शाह कुचामन में एक रोड शो भी करेंगे, जिसकी शुरुआत कुचामन सिटी से होगी. यह रोड शो स्टेशन रोड ,पुराना बस स्टेशन, अंबेडकर सर्किल, अहिंसा सर्किल होते हुए वृंदावन गार्डन स्थित सभा स्थल पर आकर संपन्न होगा. इसके बाद अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे.