जयपुर: राजस्थान कांग्रेस की चुनाव समिति की पहली बैठक आज होने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सीएम गहलोत, प्रभारी रंधावा, सचिन पायलट, सह प्रभारियों समेत समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. PEC की बैठक में चुनावी रणनीति और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर चर्चा होगी. कांग्रेस की पहली सूची सितंबर में सामने आ सकती हैं. साथ ही यह तय होगा की सिफारिश के आधार पर किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्ण होगी.
PEC की बैठक में चुनाव लड़ने के योग्य चेहरों को खोजने की रणनीति बनेगी. इसके साथ ही सर्वे के आधार पर टिकट बांटे जाएंगे. किसी तरह का कोई भाई भतीवाद नहीं चलेगा. इसके साथ ही किसी की भी सिफारिश के आधार पर टिकट नहीं दिए जाएंगे. टिकट चयन का अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य पैनल बनाएंगे. यह पैनल प्रदेश इलेक्शन कमेटी के समक्ष लाए जाएंगे. इसके बाद राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को पैनल भेजे जाएंगे. बंद लिफाफे में स्कीनिंग कमेटी को पैनल भेजे जाएंगे.
राजस्थान में कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की बैठक में टिकट वितरण समेत चुनावी रणनीति पर मंथन होगा. समिति का काम रहेगा दावेदारों में योगदान होगा. यह कमेटी पैनल बनाएगी और यह पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे. स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अगर कोई चुनौती आती है तो हाईकमान उसका हल निकालेगा. टिकट चयन के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटी का कार्य बेहद अहम हैं. पैनल पर चर्चा और उसके बाद पार्टी का संसदीय बोर्ड अंतिम नाम तय करता हैं.
इलेक्शन कमेटी चुनाव प्रचार प्रसार की रणनीति बनाने के साथ ही जिलों में जाकर दावेदारों के पैनल बनाने के काम में जुटेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा की अध्यक्षता में इलेक्शन कमेटी बैठेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट.. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ समेत स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अभिषेक दत्त और गणेश डोडियाल शामिल होंगे. किन्ही कारणों से राजस्थान कांग्रेस कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई नहीं आ पाएंगे.
29 सदस्यीय कांग्रेस चुनाव समिति की सूची में मंत्रियों की बात करे तो खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, देवस्थान विभाग मंत्री शुकंतला रावत, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश,कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, खेल मंत्री अशोक चांदना, पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोम्महद, पीडब्ल्युडी मंत्री भजन लाल जाटव, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ..प्रदेश के मंत्रियों के अलावा राजस्थान के दिग्गज नेता और कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह को भी प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी में रखा गया है. इसके अलावा राज्य सभा सांसद नीरज डांगी और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, रघु शर्मा, रामेश्वर डूडी,कांग्रेस के ऱाष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, जुबेर खान, रघुवीर मीणा और पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल शामिल हैं.
---क्या निर्णय ले सकती हैं PEC---
- चुनाव लड़ने के योग्य चेहरों को खोजने की रणनीति बनेगी
- सर्वे के आधार पर टिकट बांटे जाएंगे
- किसी तरह का कोई भाई भतीजावाद नहीं चलेगा
- किसी की भी सिफारिश के आधार पर टिकट नहीं दिए जाएंगे
- टिकट चयन का अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा
- प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य जिला स्तर पर जाकर विधानसभा वार योग्य दावेदारों के पैनल बनाएंगे
- यह पैनल प्रदेश इलेक्शन कमेटी के समक्ष लाए जाएंगे इसके बाद राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को पैनल भेजे जाएंगे
- बंद लिफाफे में पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे
प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की ये कोशिश रहेगी कि बीजेपी से पहले एक सूची लाकर विरोधी दल पर राजनीतिक बढ़त बनाई जाए. सितंबर में पहली सूची सामने आ सकती हैं..वो नाम जिन पर कोई विवाद नहीं.