Rajasthan Election 2023: हिण्डोली मे मतदान केंद्र के बाहर हो रहा विरोध प्रर्दशन, कर्मचारियों ने लोगों को डरा धमकाकर निकाला बाहर

Rajasthan Election 2023: हिण्डोली मे मतदान केंद्र के बाहर हो रहा विरोध प्रर्दशन, कर्मचारियों ने लोगों को डरा धमकाकर निकाला बाहर

जयपुर : राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान प्रक्रिया 6 बजे समाप्त हो गई है. मतदान प्रक्रिया के समाप्त होने के पश्चात हिण्डोली के बूथ संख्या 27 व 28 से एक विरोधस प्रर्दशन का मामला सामने आया है. हिण्डोली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बने मतदान केंद्र के बाहर मतदाता विरोध करते नजर आए.

महिलाये मतदान केंद्र मे होने के बावजूद महिलाओं को निर्वाचन कर्मचारियों द्वारा डरा धमकाकर बाहर निकालने का आरोप लगाया गया है. प्रशाशन का कहना है कि महिला मतदाताओं के पास आईडी मौजूद नहीं थी. लेकिन दूसरी ओर महिलाएं यह दावा कर रही हैं कि उनके पास फोन में आईडी उपलब्ध थी. 

मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता बची हुई महिलाओ के मतदान करवाने व कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, डीएसपी सज्जन सिंह व तहसीलदार कार्यकर्ताओ से समझाइश कर रहे हैं. मतदान केंद्र पर जांच अभी जारी है.