Rajasthan Elections 2023: सीपी जोशी बोले, बीजेपी में 60 फीसदी से अधिक प्रत्याशियों की हुई घोषणा, कांग्रेस के खेमे में अभी असमंजस

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेंटर का उद्घाटन के मौके पर राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज मीडिया सेंटर का शुभारंभ हुआ. संभाग और जिला स्तर पर मीडिया सेंटर बनाए जाएंगे. राजस्थान की जनता ने 2023 में कमल खिलाने का मन बनाया. इस सरकार ने किसान और युवाओं से वादा खिलाफी की. कांग्रेस नेता अभी भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 60 फीसदी से अधिक प्रत्याशियों की घोषणा हुई. कांग्रेस के खेमे में अभी असमंजस है. 

सीपी जोशी ने प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार किया. प्रियंका गांधी ने कहा है कि भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जैसा लोकप्रिय चेहरा है. आप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके क्यों नहीं दिखाए? बीजेपी और नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास है. जनता का एक ही संकल्प इस बार डबल इंजन की सरकार बनानी है. कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की मर्यादाओं को तार-तार किया. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा दिया. जनता का विश्वास है कमल खिलेगा राजस्थान में सुशासन आएगा. कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण चरम पर पहुंचा. कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या को राजस्थान की जनता नहीं भूली. राम दरबार और शिव मंदिर को बुलडोजर से तोड़ा गया. तुष्टिकरण राजस्थान की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

चन्द्रभान सिंह आक्या सिंह की नाराजगी पर सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी में कोई एक व्यक्ति नहीं सामूहिक निर्णय होते हैं. सामूहिकता से सारे निर्णय हुए. मैं कह सकता जिस प्रकार की सूची आई. लोगों में उत्साह और बीजेपी के प्रति विश्वास है. परिवार के लोग हैं सब मिलकर काम को करेंगे. दूसरी सूची में रिपीट हुए चेहरे को लेकर बोले-'जोशी पार्लियामेंट्री बोर्ड ने नाम तय किए. ओवैसी को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है. सभी प्रदेशों में जाकर ओवैसी चुनाव लड़ते है. लोकतंत्र में सबको अधिकार है.बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्घाटन 16, सिविल लाइंस में हुआ. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अनिल बलूनी, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी,शहजाद पूनावाला भी मौजूद रहे.