बिजली के झटके ने छीन ली एक परिवार के 2 सदस्यों की जिंदगी, करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत

बिजली के झटके ने छीन ली एक परिवार के 2 सदस्यों की जिंदगी, करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत

सवाईमाधोपुरः सवाईमाधोपुर के खंडार में बड़ा हादसा हो गया. बिजली झटके ने पलभर में एक परिवार के 2 सदस्यों की जिंदगी छीन ली. विद्युत करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत हो गई. 25 वर्षीय दिनेश सैनी और 82 वर्षीय हजारीलाल सैनी निवासी बहरावंडा खुर्द की मौत  हो गई.     

करंट से चिपके दादा को छुड़ाने पर पोते को भी विद्युत करंट लगा गया. परिजन दोनों को आनन-फानन में उपचार के लिए बी. खुर्द CHC लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने दादा-पोते को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर बहरावंडा खुर्द अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.