बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, राजस्थान में अगले साल बिजली की दर रहेगी यथावत

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, राजस्थान में अगले साल बिजली की दर रहेगी यथावत

जयपुरः बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आई है. प्रदेश में अगले साल बिजली की दर यथावत रहेगी. राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन ने RERC में ARR दायर की. बिजली कंपनियों के इतिहास में पहली बार तय समय पर ARR दायर की गई. डिस्कॉम को हर साल 30 नवंबर तक याचिका दायर करनी होती है. 

वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए दायर ARR में डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं का ध्यान रखा. इस बार बिजली दरों में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं है. डिस्कॉम ने अपने खर्चों और बिजली छीजत में कमी करके जनता को राहत दी. हालांकि बिजली की नई दरों पर RERC का फैसला अंतिम होगा.