जयपुर: आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2025-26 के तहत प्रदेश में नवीनीकरण के लिए कल भांग समूहों के ठेके होंगे. सवाई माधोपुर, करौली, नागौर, धौलपुर-भरतपुर, अलवर, दौसा, सीकर, चूरू, बूंदी, डूंगरपुर-बांसवाड़ा और सिरोही के थोक एवं खुदरा बिक्री के लिए ठेके होंगे.
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने आदेश जारी किए हैं. सीकर में 7, नागौर में 3, भरतपुर-धौलपुर में 27, अलवर में 12, करौली में 10, सवाई माधोपुर में 10, चूरू में 3, दौसा में 12, सिरोही में 9, बूंदी में 60 और बांसवाड़ा-डूंगरपुर में 16 ठेके होंगे. इन जिलों में करीब 1600 लाख रुपए के ठेके होंगे.