Rajasthan Exit Polls 2023: Today's chanakya के आकलन में गहलोत को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत, तो जन की बात में BJP को बढ़त के संकेत

Rajasthan Exit Polls 2023: Today's chanakya के आकलन में गहलोत को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत, तो जन की बात में BJP को बढ़त के संकेत

जयपुर: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के आज एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लग गए है. आखिर राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार ? इस बारे में अब Today's chanakya का आकलन सामने आया है. गहलोत को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत हैं. सूत्रों के अनुसार यह आकलन 99 से 108 सीटों का भी हो सकता है, लेकिन क्या सचमुच 3 दिसंबर को यह आकलन होगा सही साबित ? वस्तुत: इस बारे में पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कुछ भी. क्योंकि इससे पहले बिहार चुनाव में Today's chanakya का आकलन गलत साबित हो चुका है. दूसरी ओर अधिकांश सर्वे भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिखा रहे.

राजस्थान को लेकर "जन की बात" एग्जिट पोल सामने आाया है. जन की बात में राजस्थान में बीजेपी को बढ़त के संकेत मिले है. बीजेपी 100-122, कांग्रेस 62-85, अन्य 14-15 सीटों का अनुमान लगाया है.

आपको बता दें कि 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के आज एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लग गए है. आज तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. इससे पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में मतदान हो चुका है. इन 5 राज्यों में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.लेकिन इससे पहले आज तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद ही 5.30 बजे से 5 राज्यों के कई सारी एजेंसियां के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. 

एग्जिट पोल से चुनावी परिणाम की एक तस्वीर पता चलती है. एग्जिट पोल से काफी हद तक साफ हो जाएगा कि राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी? क्या  कांग्रेस फिर से रिपीट होने जा रही है, या फिर बीजेपी सत्ता में आएंगी? वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज फिर आएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? छत्तीसगढ़-राजस्थान में क्या कांग्रेस सरकार बचाने में कामयाब होगी? तेलंगाना में क्या इस बार कुछ बदलेगा? और मिजोरम में सत्ता किसके पास जाएगी? 

ऐसे कराए जाते है एग्जिट पोल? 
आपको बता दें कि एग्जिट पोल में एक सर्वे होता है, जिसमें मतदाताओं से कई सवाल किए जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. यह सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी परिणामों का अनुमान लगाया जाता है. कई सारी एजेंसियां ऐसी है, जो भारत में एग्जिट पोल करवाती हैं. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के परिणाम गलत भी साबित होते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ है. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टल गया.

जानिए अभी किसकी है सरकार

राज्य किसकी सरकार कुल सीटें
मध्यप्रदेश     बीजेपी 230
राजस्थान कांग्रेस 200
तेलंगाना बीआरएस 119
मिजोरम MNF 40 
छत्तीसगढ़ कांग्रेस  90