राजस्थान में नकली दवाओं को लीगल "छूट" ! ड्रग आयुक्तालय ने पिछले 3 सालों के दौरान 58 नकली दवाएं पकड़ी

जयपुरः राजस्थान में नकली दवाओं को लीगल "छूट" मिल रही है. नकली दवाओं में लिप्त फार्मा कंपनियों पर बड़ी मेहरबानी से जुड़ी खबर आई है. ड्रग आयुक्तालय ने पिछले 3 सालों के दौरान जांच में 58 नकली दवाएं पकड़ी है. इसमें साल 2023 में जांचों में 16 नकली दवाएं पाई गई. 

जबकि साल 2024 में 39 दवाएं जांच में नकली मिली है. इस साल अब तक 3 दवाएं नकली पाई जा चुकी हैं. लेकिन इस समयावधि में दोषी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई में खानापूर्ति की गई. रिकॉर्ड के मुताबिक 58 में से महज 9 कंपनियों के खिलाफ प्रोसिक्यूशन सेक्शन दी गई. फील्ड अफसरों ने इनमें से भी महज 6 कंपनियों के खिलाफ केस फाइल किया.

ऐसे में अब आयुक्तालय में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी अधिकारी सवालों के घेरे में है. हालांकि नवनियुक्त ड्रग आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला ने इस अनदेखी को गंभीरता से लिया है. केस दायर करने में देरी के लिए जिम्मेदार अफसर को चार्जशीट देने की तैयारी है. विभाग की इस सख्ती के बाद फील्ड अधिकारियों में खलबली मची है.