अजमेर: राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने पर अजमेर स्थित कायड विश्राम स्थली पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है जो हमारी थाली में अन्न पहुंचाता है. हमने जो आपसे वादा किया था हम किसानों के उत्थान और विकास के लिए काम करेंगे. और आपने हमें अपना आशीर्वाद दिया और हमारी सरकार बनी और हमने किसानों के लिए काम किया.
23 दिसंबर को पूरे देश में किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. मैंने किसानी को नजदीकी से देखा हैं, मैं खुद किसान परिवार से आता हूं. मैंने देखा और समझा है किसानों की समस्याओं को तकलीफों को. 2027 तक हम किसानों को दिन में देंगे बिजली. हमने किसानों को कई लाभ देने का काम किया है.
हमारे किसान का पशु भी उन्नत हो जिससे किसानों की उन्नति हो सके. हमने आज किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की है. कई योजनाओं के जरिए हमने किसानों को सशक्त करने का काम किया है. किसान को पानी की योजनाओं से कई फायदे होने वाले है.
हमने ERCP और यमुना योजना से किसानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे है. केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए दिए जा रहे है. इसी योजना में हमने राजस्थान के किसनों को दो हज़ार रुपए अतिरिक्त देने का काम किया है.
सीएम ने आगे कहा कि राइजिंग राजस्थान द्वारा कृषि क्षेत्र में 58000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के MoU हुए है. ये सरकार किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ी है. हमारी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किसानों से किए हैं हमने वो वादे पूरे किए है. किसान विकसित होगा तो राजस्थान विकसित होगा और भारत विकसित होगा.