जयपुर : बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की कांग्रेस के समय राजस्थान का युवा परीक्षाओं में छल से आहत था. 2019 में Up STF ने पकड़ा, पैसे बरामद हुए. तीन परीक्षाओं में कांग्रेस काल में गड़बड़ी हुई. उसकी FIR भी हुई.
राजस्थान चयन बोर्ड को शिकायत मिली. लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस का पांच साल का शासन भ्रष्टाचार का अड्डा बना. कई प्रकरण दर्ज हुए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमारी सरकार बनने के बाद 326 परीक्षा हुई है वो भी बिना किसी पेपर लीक के. 28 फरवरी 2025 को बीजेपी सरकार ने मामला SOG को दिया. और अब जांच कर लोगों को गिरफ़्तार किया. दो लोग ऐसे हैं जिनको वहां भी पकड़ा था. कांग्रेस और डोटासरा को स्पष्टीकरण देना चाहिए. कांग्रेस ने चहेतों को नौकरी देने के लिए क्या क्या प्रपंच किए.
वहीं मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद फिर रिपोर्ट हुई. जिसमें तीस लोगों के नाम FIR में है. साथ में अन्य भी जो वादा किया था उसे निभाया गया है. हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. कांग्रेस का पांच साल का शासन भ्रष्टाचार का अड्डा बना. कई प्रकरण दर्ज हुए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परीक्षा के लिए की एजेंसी को हायर किया गया.
वहां के दो कर्मचारियों ने गड़बड़ की. और पैसा ले जाते समय उनके गिरफ्तार होने से खुलासा हुआ. राजस्थान में OMR शीट भरने के लिए ये पैसा ले जाया जा रहा था. फिर भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. हमारी सरकार बनने के बाद फिर रिपोर्ट हुई. जिसमें तीस लोगों के नाम FIR में है. साथ में अन्य भी है. हमने सरकार आने के बाद जो वादा किया था उसे निभाया. तीन सौ पेपर करवाए हमारी सरकार ने, एक भी पेपर लीक नहीं हुआ.