अजमेर: तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रदेश का पहला कॉरिडोर जल्द बनेगा. ब्रह्मलोक कॉरिडोर को लेकर अब युद्ध स्तर पर प्रयास तेज हो गए हैं. महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर पुष्कर में भी वर्ल्ड क्लास कॉरिडोर बनेगा.
अजमेर से ADA अधिकारियों का दल महाकाल कॉरिडोर को देखने गया है. आज पूरे दिन दल ने कॉरिडोर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई हैं. जिससे जगतपिता ब्रह्मा जी की तपोस्थली को जल्द ही कॉरिडोर की सौगात मिलेगी.
तीर्थराज पुष्कर में कॉरिडोर बनने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवक बढ़ेगी. कॉरिडोर निर्माण में केंद्र और राज्य सरकार का आपसी सहयोग रहेगा. धार्मिक आस्था का बड़ा केंद्र पुष्कर में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. तीर्थराज पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय मेले में भी लाखों विदेशी पर्यटक आते हैं.