जयपुरः राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है. बालोतरा जिला परिषद का गठन हुआ है. पंचायत राज विभाग ने नई अधिसूचना जारी की है. राजस्थान पंचायत राज अधिनियम के तहत आदेश जारी किए है. नवगठित जिला परिषद बालोतरा को जिला परिषद की अधिकारिता मिली है.
बालोतरा जिला परिषद के क्षेत्राधिकार में पूरा नया क्षेत्र आएगा. पूर्व विद्यमान जिला परिषद बाड़मेर की शक्तियां अब नई जिला परिषद बालोतरा को हस्तांतरित की. आदेश के लागू होते ही पुराने जिले में कार्यवाही स्थगित रहेगी. नई जिला परिषद बालोतरा के गठन के साथ ही कामकाज प्रारंभ होगा.