देश के अंदर ग्रीन एनर्जी हब बनेगा राजस्थान, टोल चार्जेज होंगे अब कम, कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले

देश के अंदर ग्रीन एनर्जी हब बनेगा राजस्थान, टोल चार्जेज होंगे अब कम, कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले

जयपुरः सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक ली. मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रेसवार्ता कर कहा कि 2047 के विजन डॉक्यूमेंट को मंजूरी मिली. हर साल के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 2047 तक का रोडमैप बना. 2030 तक तीस लाख करोड़ से ज्यादा राजस्थान की इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है. हर गांव में शिक्षा रोजगार स्वरोजगार मिलेगा. 

45 विभागों और तेरह सेक्टर्स के इनपुट काम में लिए गए है. रिन्यूएबल एनर्जी में 10 प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. ढाई हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा का उत्पादन होगा. हर पेड़ जो कटेगा उसके बदले में पांच पेड़ लगाए जाएंगे. जहां-जहां सोलर प्रोजेक्ट आएंगे वहां CSR इस्तेमाल होगा. 

हर साल हर विभाग का आकलनः
आत्मनिर्भर युवा भारत योजना के लिए मंजूरी मिली है. विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई है. डेढ़ सौ करोड़ का इसका बजट रखा है. जिन हवाई पट्टियों का कम इस्तेमाल हो रहा है. उनका ज्यादा इस्तेमाल हो. उसके लिए एयरो स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरिज्म को स्वीकृति दी गई. हर साल हर विभाग का आकलन होगा. 

राजस्थान बनेगा ग्रीन एनर्जी हबः
राजस्थान ऊर्जा उत्पादन के जरिये पूरे देश को  बिजली दे सकता है. देश के अंदर राजस्थान ग्रीन एनर्जी हब बनेगा. एक्सप्रेस हाईवे पर चलने वालों के लिए फैसला लिया है. कम टोल तेज रफ्तार. टोल चार्जेज अब कम होंगे. टोल नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं. जयपुर में वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर बनेगा. नए राजस्थान की तस्वीर पूरी दुनिया देखेगी. जयपुर के टोंक रोड पर साढ़े तीन हजार करोड़ की लागत से मेगा प्रोजेक्ट बनेगा. मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है. 7000 सीट का कन्वेंशन सेंटर बनेगा जहां दो होटल भी होंगे. दिल्ली का मंडपम जिस कंपनी ने बनाया है. वही 36 महीने में इस प्रोजेक्ट को बनाएगी. 

एम्स की तर्ज पर रिम्स, Ruhs का होगा विस्तारः
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान इंस्टीट्यूट पीएफ मेडिकल साइंसेज का विधेयक इस सत्र में लाएंगे. एम्स की तर्ज पर रिम्स, Ruhs का विस्तार होगा. एम्स की तर्ज पर जयपुर में इंस्टीट्यूट विकसित होगा. नगरीय क्षेत्रों में भूमि आवंटन की स्पष्ट नीति का फैसला है. आवंटन में निष्पक्षता आएगी. सरकारी भूमियों के भू आवंटन का प्रावधान किया है. राजकीय विभागों की फ्री भूमि मिल सकेगी. राजस्थान विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों की पदोन्नति का रास्ता भी खुला है. 

मछलियों को अनावश्यक रूप से मारना अपराधः
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों की पदोन्नति का रास्ता भी खुला है. प्रमोशन के लिए पदों का सृजन किया है. तीन बिल प्रवर समिति में थे वे भी लाए जाएंगे और बिल भी लाएंगे. इस विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों पर चर्चा हुई है. 25 और 26 अगस्त को सांसद, सांसद प्रत्याशी और विधायक, विधायक प्रत्याशियों के साथ समन्वय बैठक चलेगी. वन स्टेट वन इलेक्शन को कोर्ट आदेश पालना करके करेंगे. निकाय और पंचायत राज चुनाव को लेकर कहा कि OBC को जितना आरक्षण मिलना है मिलेगा. मत्स्य अधिनियम में संशोधन किया है. मछलियों को अनावश्यक रूप से मारना अपराध की श्रेणी में आएगा.

आदिवासी परिवार होंगे लाभान्वितः
वहीं मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को क्रियान्वित करेंगे. बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य शिक्षा की कमी जनजातीय क्षेत्रों में दूर होगी. इन क्षेत्रों में बिजली पहुंचाई जाएगी. 24308 आदिवासी परिवार लाभान्वित होंगे. योजनाओं में वंचितों को लाभ मिलेगा. इसके लिए सीएम ने अनुग्रह राशि मंजूर की गई है.   

मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ और जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार दोनों नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. न टकराव था न है और न रहेगा. ओबीसी कमीशन स्वायत्त है. वार्ड पुनर्गठन अब शुरू होगा.