राजस्थान में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश, आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश, आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर : राजस्थान में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई. जयपुर, कोटा, झालावाड़ सहित कई जिले तरबतर हो गए. कोटा के रामगंजमंडी में 10 इंच बारिश दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में शाम को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई. 2 घंटे में ही 4 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विभाग के अनुसार UP, MP और पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना. इससे प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश हो रही है. आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज पूर्वी राजस्थान में भारी, अतिभारी और कहीं-कहीं अत्य भारी बारिश की प्रबल संभावना है.