आपदा प्रबंधन विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण इस बार बारिश, हादसों से 95 लोगों की गई जान

आपदा प्रबंधन विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण इस बार बारिश, हादसों से 95 लोगों की गई जान

जयपुरः आपदा प्रबंधन विभाग के लिए इस बार बारिश चुनौतीपूर्ण है. आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सामान्य से 61% अधिक अभी तक बारिश हुई. अभी तक प्रदेशभर में 599.2 MM से अधिक बारिश हुई. 1 जून से 3 सितंबर तक 599.2 MM से अधिक बारिश हुई है. 

भारी बारिश से प्रदेश के बांधों में भी कुल भराव क्षमता का करीब 85% पानी भराव हुआ. 19 जिलों में 60% से अधिक बारिश हुई, जबकि 17 जिलों में अत्यधिक और पांच जिलों में सामान्य वर्षा हुई. प्रदेश में भारी बारिश के चलते अलग-अलग हिस्सों में आपदा के हालात बने. प्रारंभिक सूचनानुसार वर्षा जनित हादसों से 95 लोगों की जनहानि हुई.  

15 जून से 2 सितंबर तक प्रदेश में आकाशीय बिजली, बहने, डूबने,दीवार,मकान गिरने से 95 लोगों की जनहानि के साथ 58 लोग घायल हुए. आपदा प्रबंधन सहायता नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से आंकड़े जारी किए. प्रदेश में आकाशीय बिजली से 26, बहने डूबने से 44, और मकान,दीवार गिरने से 25 लोगों की जनहानि हुई. मानसून वर्ष 2025 में पिछले डेढ़ माह में 40 पशुओं की क्षति हुई. साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 32 कच्चे और पक्के मकानों की भी क्षति हुई.