राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 और नए न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी

राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 और नए न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में  "43" का सुखद संयोग बना है. राजस्थान हाईकोर्ट को 7 और नए न्यायाधीश मिले है. नए न्यायाधीश मिलने के साथ ही 43 जजों का रिकॉर्ड बन गया है. वहीं बीते दिन ही राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ली है.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दी है. न्यायिक अधिकारी कोटे से 1 और अधिवक्ता कोटे से 6 नामों को मंजूरी दी है. न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा के नाम को मंजूरी मिली है. वहीं अधिवक्ता कोटे से संदीप तनेजा, बिपिन गुप्ता, अनुरूप सिंघी सहित रवि चिरानिया, बलजिंदर सिंह संधू और संजीत पुरोहित के नाम की मंजूरी मिली है.

केंद्र सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति भवन से सभी के वारंट जारी हुए हैं. न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा वर्तमान में अजमेर जिला न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हैं. संदीप तनेजा वर्तमान में अतिरिक्त महाधिवक्ता हाईकोर्ट जयपुर पीठ में पदस्थ हैं. संदीप तनेजा फर्स्ट जनरेशन लॉयर हैं. बलजिंदर सिंह संधू वर्तमान में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य हैं. राजस्थान हाईकोर्ट को वर्ष-2025 में कुल 15 न्यायाधीश मिले हैं.