राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मिली मंजूरी; संख्या 35 होगी

जयपुर: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट को तीन नए जज मिल गए हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को आज मंजूरी दी है. मंजूरी के बाद राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी हुए. जिसमे 3 जजों के राजस्थान हाईकोर्ट ट्रांसफर की सिफारिश को मंजूरी मिली है. 

अलग-अलग हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट ट्रांसफर की सिफारिश को मंजूरी मिली है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जस्टिस अरुण मोंगा, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से ही जस्टिस अवनीश झिंगन सहित तेलंगाना हाईकोर्ट से जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण का राजस्थान हाईकोर्ट तबादला किया गया है. 3 जजों के राजस्थान आने के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 35 होगी. आपको बता दें कि देशभर में कुल 16 जजों के तबादले हुए हैं.