राजस्थान हाईकोर्ट में कल से नियमित रूप से होगी मुकदमों की सुनवाई, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद लौटेगी रौनक

राजस्थान हाईकोर्ट में कल से नियमित रूप से होगी मुकदमों की सुनवाई, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद लौटेगी रौनक

जयपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कल से राजस्थान हाईकोर्ट में रौनक लौटेगी. राजस्थान हाईकोर्ट में कल से नियमित रूप से मुकदमों की सुनवाई होगी. राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ के जारी हुए नए रोस्टर के अनुसार सुनवाई होगी. 

कल से मुख्य न्यायाधीश MM श्रीवास्तव जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे.  जारी किए गए नए रोस्टर के अनुसार 3 खंडपीठ सहित 14 एकलपीठ राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में सुनवाई करेगी. 

सिविल मामलों की सुनवाई के लिए 8 एकलपीठ सहित क्रिमिनल मामलों की सुनवाई के लिए 7 एकलपीठ का गठन किया गया है.