VIDEO: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनकर तैयार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 अप्रैल को करेंगे लोकार्पण, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों के आयोजन और बौद्धिक विमर्श के लिए राजधानी जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर निर्मित इस सेंटर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 अप्रेल को लोकार्पण करेंगे. प्रदेश की पिछली अशोक गहलोत सरकार के समय 19 अप्रेल 2013 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का शिलान्यास किया गया था. इसके बाद आई भाजपा सरकार के समय सेंटर का काम कुछ खास गति नहीं पकड़ पाया. मौजूदा सरकार के समय सेंटर के निर्माण कार्य ने दुबारा जोर पकड़ा. जेडीए की ओर से 7.44 हैक्टेयर भूमि पर 140 करोड़ रुपए खर्च कर इस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण किया गया है. सेंटर के लिए  240 वाहनों की क्षमता की डबल बेसमेंट पार्किंग विकसित की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 अप्रेल शाम 6 बजे इसका लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल करेंगे. इस मौके पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की वेबसाइट व ई लाइब्रेरी की लांचिंग भी की जाएगी. इस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किस मंजिल पर क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

इन सुविधाओं से लैस है सेंटर:
लोअर ग्राउण्ड फ्लोर:

-यहां 1370 वर्गमीटर में और 970 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दो अलग-अलग एक्जीबिशन हॉल बनाए गए हैं
-ब्लॉक सी में आधुनिक इंटीरियर की तर्ज पर 125 व्यक्तियों की क्षमता का रेस्टोरेंट हैं
-आगंतुक पोर्च से यहां सेन्ट्रल लॉबी में प्रवेश करेंगे
-यहां दायीं और रिसेप्शन काउंटर और बायीं तरफ लिफ्ट्स हैं

ग्राउंड फ्लोर:
-ब्लॉक ए में 500 व्यक्तियों की क्षमता का कन्वेंशन हॉल बनाया गया है
-हॉल का इंटीरियर जयपुर के सिटी पैलेस के पैटर्न पर किया गया है
-सुंदर कन्वेंशन गार्डन से जुड़ा यह हॉल कार्पेट व फर्नीचर से सजा हुआ है
-ब्लॉक ए के प्री फंक्शन हॉल् का इंटीरियर हवामहल 
-और जयपुर सिटी पैलेस की तर्ज पर किया गया है
-ब्लॉक बी में पोर्च से प्रवेश् के साथ ही भव्य सेन्ट्रल लॉबी है
-जहां से सभी तलों के कॉरिडोर को देखा जा सकता है
-इसी फ्लोर पर 650 लोगों की क्षमता का आधुनिक तकनीक से बना मुख्य सभागार है
-इसकी दीवारें झरोखों व मेहराबों के पैटर्न पर बनाई गई हैं
-मुख्य सभागार से जुड़ा प्री फंक्शन हॉल में तीन दीवारों पर जैसलमेर किले के महलों,
-महराबों के पैटर्न पर इंटीरियर वर्क किया गया है
-जबकि एक दीवार पर जैसलमेर पत्थर की हवेलियों के पैटर्न पर इंटीरियर किया गया है

फर्स्ट फ्लोर:
-ब्लॉक ए में दो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मिनी ऑडिटोरियम विकसित किए गए हैं
- प्रत्येक ऑडिटोरियम की क्षमता 172 व्यक्तियों की हैं
-ब्लॉक ए में ही 200 लोगों की क्षमता का मल्टीपर्पज हॉल तैयार किया गया है
-जो मेहराबों व बड़ी-बड़ी खिड़कियों से आती प्राकृतिक रोशनी से भरा हुआ है
-ब्लॉक बी में प्रशासनिक ब्लॉक में 50 व्यक्तियों की क्षमता का बोर्ड रूम बनाया गया है
-ब्लॉक् सी में 110 व 90 व्यक्तियों की क्षमता के दो कांफ्रेंस हॉल हैं

सेकंड फ्लोर:
-यहां 100 व्यक्तियों की क्षमता की लाइब्रेरी बनाई गई है
-40 वर्क स्टेशन 20 डेस्कटॉप से युक्त अत्यंत आधुनिक ई लाइब्रेरी भी विकसित की गई
-ब्लॉक बी में 51-51 व्यक्तियों की क्षमता के तीन लैक्चर हॉल निर्मित किए गए हैं
-प्रत्येक लेक्चर हॉल में स्मार्ट इंटरेक्टिव डिस्पले पैनल लगाए गए हैं
-ब्लॉक सी में सेंटर के सदस्यों के लिए मेम्बर्स लाउंज के तौर पर हॉल विकसित किया गया है
-ब्लॉक ए में 156 व्यक्तियों की क्षमता व आधुनिक इंटीरियर को रेस्टोरेंट विकसित किया गया है
-पारदर्शी ग्लास की दीवार और दरवाजे के दूसरी तरफ ओपन टैरेस रेस्टोरेंट भी बनाया गया है