Rising Rajasthan Summit 2024: अडाणी ग्रुप करेगा राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ का निवेश, पैदा होंगे 4 लाख रोजगार

Rising Rajasthan Summit 2024: अडाणी ग्रुप करेगा राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ का निवेश, पैदा होंगे 4 लाख रोजगार

जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत अडाणी ग्रुप राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगा अडाणी सीमेंट के एमडी करण अडाणी ने कहा कि  पिछले कुछ साल में भारत का तेजी से विकास हुआ है. 10 साल में भारत में 8 ट्रिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट हुआ है.

राजस्थान में ऐतिहासिक बदलाव आ रहा है. 25 हजार लोगों को नौकरी देना है. साथ ही 4 लाख को नौकरी का वादा करना आपके विजन को दिखाता है. अडाणी ग्रुप राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट अलग-अलग सेक्टर में करेगा. इसका 50% इन्वेस्टमेंट अगले 5 साल में किया जाएगा.

इसमें हम ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम डेवलप करेंगे. हम राजस्थान में चार नए सीमेंट प्लांट लगाएंगे. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर भी वर्ल्ड क्लास विकास कार्य किए जाएंगे. राजस्थान राजाओं की धरती है. पिछले एक दशक में पीएम मोदी की अगुवाई में भारत की GDP दोगुना बढ़ी है.