भादो में भी सावन सी झड़ी, राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों बारिश का दौर जारी

भादो में भी सावन सी झड़ी, राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों बारिश का दौर जारी

जयपुर: भादो में भी सावन सी झड़ी लगी हुई है. राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों बारिश का दौर जारी है. जयपुर में कभी तेज बारिश तो कभी छितराई रिमझिम बारिश हो रही है. मानसून की अतिसक्रियता से अब प्रदेश में हालात बिगड़ने लगे हैं. 

भारी बारिश ने आमजन, किसानों की मुसीबतें बढ़ने लगी हैं. मौसम विभाग से अगले 2-3 दिन कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज जालोर, सिरोही, उदयपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है.

आज जालोर, सिरोही, उदयपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाड़मेर, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं, अलवर जिलों के लिए बारिश येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच प्रदेश के 8 जिलों में आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. 

कोटा यूनिवर्सिटी में आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. उदयपुर में खेरवाड़ा-झाड़ोल रूट NH 927A पर सोम नदी का पानी आ गया है. सिरोही में शिवगंज-सुमेरपुर के बीच जवाई नदी की रपट पर कार बह गई. दौसा में सिकंदरा चौराहा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर पानी भरा है.