राजस्थान न्यायिक सेवा 2025 का परिणाम जारी, 44 में से 28 महिलाएं बनी न्यायिक अधिकारी

राजस्थान न्यायिक सेवा 2025 का परिणाम जारी, 44 में से 28 महिलाएं बनी न्यायिक अधिकारी

जोधपुरः राजस्थान न्यायिक सेवा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है. सिविल जज कैडर सीधी भर्ती-2025 का अंतिम परिणाम जारी किया गया है. 44 में से 28 महिलाएं न्यायिक अधिकारी बनी है. मधुलिका यादव ने टॉप किया है. मधुलिका यादव ने 205.5  अंक प्राप्त कर टॉप किया. 

वहीं प्रज्ञा गांधी ने 204 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया. अंबिका राठौड़ और आकांक्षा विशोक ने 196 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया. हाईकोर्ट रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन ने परिणाम जारी किया.