जयपुर : विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम-2026 में राजस्थान ने कीर्तिमान स्थापित किया है. ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने में राजस्थान देशभर में सबसे आगे है. 12 राज्यों के कुल ऑनलाइन फॉर्म का 55% अकेले राजस्थान से हैं.
राजस्थान में अब तक 1.33 लाख फॉर्म्स ऑनलाइन भरे जा चुके हैं. हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने में सबसे आगे है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिजिटाइजेशन में तेजी, अब तक 95 लाख फॉर्म अपलोड हो गए हैं. डिजिटाइजेशन में बाड़मेर, धौलपुर और श्रीगंगानगर आगे है. जबकि बारां, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में डिजिटाइजेशन की गति धीमी है. डिजिटाइजेशन में 30% से अधिक पर काम कर बाड़मेर-रायसिंहनगर सबसे आगे है.
जबकि भीलवाड़ा और विद्याधर नगर 8% से भी कम गणना से सूची में सबसे नीचे है. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को डिजिटाइजेशन में तेजी लाने विशेष निर्देश दिए हैं. डिजिटाइजेशन में किसी प्रकार की देरी न हो, BLO को तकनीकी सहायता समय पर दें.