कल राजस्थान में फिर बड़े स्तर पर की जाएगी मॉक ड्रिल, कलेक्टरों को जारी किए जाएंगे आदेश

जयपुरः कल राजस्थान में फिर मॉक ड्रिल होगी. बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल की जाएगी. कुछ देर में प्रदेश का गृह विभाग आदेश जारी करेगा. मॉक ड्रिल के लिए कलेक्टरों को आदेश जारी किए जाएंगे. 

पाकिस्तानी सीमा से सटे सभी राज्यों में मॉक ड्रिल होगी. कल शाम 4 सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल की तैयारी की गई है. गुजरात, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल होगी. सूत्रों के मुताबकि लोगों को अलर्ट रहने के लिए हिदायत दी गई है.