जयपुर : मरूधरा पर मानसून की मेहरबानी जारी है. राज्य में अब तक सामान्य से 113% ज्यादा बारिश हो चुकी है. औसत 88.3 MM का, अब तक 187.7 MM बारिश हो चुकी है. प्रदेश के 29 जिलों में आज भी बारिश का ऑरेन्ज और येलो अलर्ट जारी है.
करौली, सवाई माधोपुर जिले में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं जयपुर, सीकर, झुंझुनूं समेत 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. लगातार बारिश से प्रदेश के प्रमुख बांधों में पानी की आवक बनी हुई है. कल जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई.
झुंझुनूं, भरतपुर के इलाकों में अच्छी बारिश, 3 इंच तक पानी बरसा. लगातार हो रही बारिश से तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे आया. जयपुर में कल दोपहर बाद मौसम बदला, तेज बारिश से लोगों को राहत मिली. सीकर जिले के कई इलाकों में भी तेज बारिश का दौर जारी रहा.