राजस्थान में मानसून की मेहर, 10 दिन में भर गए 70 सूखे बांध

राजस्थान में मानसून की मेहर, 10 दिन में भर गए 70 सूखे बांध

जयपुर : राजस्थान में मानसून की मेहर जारी है. 10 दिन में 70 सूखे बांध भर गए हैं. इस मानसून अब तक कुल भराव क्षमता का 6 प्रतिशत पानी आ गया है. पूर्ण भरे हुए बांधों की संख्या 5 से बढ़कर 26 पर आ गई है. 

पिछले साल 26 जून को बांधों में कुल भराव क्षमता का 32.64 प्रतिशत पानी था. इस मानसून 26 जून को बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.31 प्रतिशत पानी है. कोटा संभाग के बांधों में सबसे ज्यादा 78.79 प्रतिशत पानी है.