जयपुर : मानसून में दूसरे चरण की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में 13 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई है.
वहीं प्रदेश में 55 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. कोटा संभाग में बारिश का जोर रहा है. कोटा के खातोली में 8 इंच बारिश दर्ज हुई है. बारां के मांगरोल में 184 MM बारिश दर्ज हुई है. बारां के शाहबाद में 175 और किशनगंज में 125 MM बारिश दर्ज हुई है.
बांसवाड़ा के माही बांध में 146 MM बारिश दर्ज हुई है. 100 बांधों में हुई पानी की आवक हुई है. प्रदेश में 328 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई है. राजस्थान में 127 स्थानों पर एक इंच से ज्यादा बारिश हुई है.