रिकॉर्ड बारिश के बाद मानसून ने राजस्थान से ली विदाई, 125 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बरसात

रिकॉर्ड बारिश के बाद मानसून ने राजस्थान से ली विदाई, 125 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बरसात

जयपुरः रिकॉर्ड बारिश के बाद मानसून ने प्रदेश से विदाई ले ली है. राजस्थान में  125 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बरसात हुई है. 1917 के बाद 2025 दूसरा सबसे ज्यादा बरसात वाला साल रहा. औसत से 65% ज्यादा मानसून बरसा, इस दौरान 712 mm बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान में 1006 mm,पश्चिमी राजस्थान में 375 mm बरसात हुई. 

मानसून के सीजन में बारां जिला सबसे आगे रहा, जहां 1589 mm बारिश दर्ज हुई. बूंदी, कोटा, टोंक, दौसा, करौली, धौलपुर में हुई 1000 mm से ज्यादा बारिश हुई. एक ही दिन में सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के नैनवां में 503 mm हुई.    

प्रदेश में इस बार 712 MM बारिश हुई. सामान्य से 65% ज्यादा बारिश दर्ज हुई. राजस्थान के 9 ऐसे जिले जहां 1000 MM से ज्यादा बारिश हुई. बारां जिले में 1589 mm, बूंदी जिले में  1249 mm, टोंक जिले में 1115 mm, दौसा  जिले में 1241 mm, धौलपुर जिले में  1131 mm, करौली जिले ने 1099 mm, कोटा जिले में 1142 mm, भीलवाड़ा जिले 1015 mm, बांसवाड़ा जिले में  1081 mm, तो उदयपुर में 1025 mm बारिश हुई.