जयपुर: मॉन्यूमेंट टूरिज्म में नया रिकॉर्ड बना है. वित्त वर्ष 2023-24 के 9 महीने में 57 लाख से ज्यादा पर्यटकों ने स्मारक और संग्रहालय देखें है. पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन स्मारकों पर 57 लाख 1571 पर्यटक पहुंचे. पर्यटकों के आगमन से 40.36 करोड़ रुपए की आय हुई. भारतीय पर्यटकों की संख्या 53 लाख 52 हजार 549 रही, जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 3 लाख 49 हजार 022 रही.
घरेलू पर्यटकों से 28 करोड़ 66 लाख रुपए की आय हुई, जबकि विदेशी पर्यटकों के आगमन से 11 करोड़ 70 लाख रुपए राजस्व मिला. पुरातत्व निदेशक डॉ.महेंद्र सिंह खड़गावत ने बेहतर टीमवर्क और बेहतर प्रबंधन को श्रेय दिया. आपको बता दें कि विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद आमेर बना है. वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 9माह में आमेर 1 लाख 60 हजार 241 विदेशी पर्यटक पहुंचे.
खगोलीय गणना के लिए मशहूर जंतर-मंतर दूसरे नंबर पर रहा . 1 लाख 23, 552 विदेशी पर्यटकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा. हवामहल पहुंचे 23,354 विदेशी पर्यटक, नाहरगढ़ 18,497 और अल्बर्ट हॉल 13,356 विदेशी पर्यटक, बारां, डूंगरपुर, माउंट आबू और शाहपुरा भीलवाड़ा के स्मारकों में विदेशी पर्यटकों की आमद शून्य रही.