जयपुर: राजस्थान के पाली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक पटवारी व उसके दलाल को 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
यहां जारी बयान के अनुसार, एसीबी की टीम ने पाली के हल्का पटवारी कमल किशोर व उसके दलाल चिकूराम सांसी (निजी व्यक्ति) को परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसडीएम अदालत के फैसले के तहत रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण करने की एवज में मांगी थी रिश्वत:
परिवादी ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि एसडीएम अदालत के फैसले के तहत रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण करने की एवज में पटवारी कमल किशोर अपने दलाल के माध्यम से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.